शहनाज़ भाटिया , अर्की : राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की में  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्राथमिक पाठशाला में 192 बच्चे हैं, जिनमें लगभग 150 बच्चों ने योग क्रियाओं को काफी अच्छे ढंग से किया । मुख्याध्यापक भगतराम ठाकुर के अनुसार बच्चों ने अध्यापकों के साथ सभी योग क्रियाओं को सही ढंग से किया इस अवसर पर मुख्य अध्यापक ने सभी बच्चों को कहा कि योग से बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए प्रतिदिन योग को अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है मन प्रसन्न रहता है और जीवन अनुशासित रहता है। प्रातः जल्दी उठने की आदत रहती है और बच्चों का शारीरिक ,बौद्धिक और सामाजिक विकास संभव होता है। इसलिए योग केवल योग दिवस पर ही मनाने का उत्सव नहीं है अर्थात इस को प्रतिदिन  नियमित रूप से किया जाना चाहिए। ऐसा करने से अपने शरीर के लिए तो  लाभ होता ही  है साथ ही पढ़ाई में भी मन लगता है।

error: Content is protected !!