शहनाज़ भाटिया , अर्की : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय युवा संसद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रात: कालीन सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने युवा संसद में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर व अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि 19 जून को विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में व्यस्त होने के बावजूद खंड स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने अध्यापकों व बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्रातः कालीन सभा में 19 जून को मुख्य अतिथि डॉक्टर जगदीश नेगी द्वारा ‘कल्पना चावला हाउस’ को बेस्ट हाउस घोषित किया था। बेस्ट हाउस ट्रॉफी प्रधानाचार्य को कल्पना चावला के सदस्यों हेमलता, राकेश रघुवंशी , कुमारी मोहेंद्रा (जो अवकाश पर थे), घनश्याम व कल्पना चावला सदन के विद्यार्थियों ने सौंपीं। तत्पश्चात प्रधानाचार्य महोदय ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विभिन्न कमेटियों में कार्य करने वाले बच्चों व अध्यापकों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य का सपना है कि “प्रत्येक विद्यार्थी को मंच मिले, जो बने उनके सफल जीवन का आधार। उनमें आत्मविश्वास उपजे भरपूर, व्यक्तित्व में हो उनके निखार।। ” यह लाइनें उन्होंने स्वयं लिखकर मंच के सामने लिखवाई है, जिसे उन्होंने आज चरितार्थ भी किया। गणित विषय में 50 में से 50 अंक लेने वाले मोहित को गणित अध्यापक गीताराम ने 500 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया।
21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य पर एन. एस. एस. के छात्रों व अन्य विद्यार्थियों द्वारा योग भी किया गया। जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार (बाल) में आयोजित की गई, इस विद्यालय के 4 विद्यार्थियों ने घनश्याम शास्त्री व देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग से भाषण प्रतियोगिता में राहुल और प्रियंका श्लोकोच्चारण में, कनिष्ठ वर्ग से रितेश शर्मा मंत्रोच्चारण व दिवांशी ने संस्कृत गीतिका में भाग लिया। प्रधानाचार्य महोदय ने इन्हें मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य महोदय ने अंत में पूरे विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया व विद्यालय हित में हमेशा कार्य करने का आह्वान किया।