राजीव खामोश , कुठाड़ : भारत डाक तार विभाग के सोलन मंडल के तत्वाधान से ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ में आधार पंजीकरण एवं आधार में सुधार करवाने के लिए आज से दो दिवसीय विशेष शिविर आर डी पाठक अधीक्षक, सोलन मंडल भारत डाक तार विभाग की उपस्तिथि में आरम्भ किया गया जो कि शनिवार यानि 24 जून को सम्पन्न होगा .
जानकारी देते हुए आर डी पाठक अधीक्षक, सोलन मंडल भारत डाक तार विभाग ने बताया सोलन मंडल के अंतर्गत विभिन्न डाकघरों में 31 उपडाकघरों को आधार पंजीकरण के लिए चयनित किया गया है इसके अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों में भी समय समय पर आधार पंजीकरण एवं सुधार करवाने के लिए शिविर आयोजित करवाए जाते हैं इसी कड़ी में कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा के आग्रह पर ये दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी आधार सुविधा उनके घर द्वार पर मिल सके .
उन्होंने कहा कि हालांकि भारत डाक तार विभाग द्वारा समय समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते है परन्तु लोग इस तरह के शिविरों में अपना उत्साह नहीं दिखाते उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न पंचायत के प्रधानों , वार्ड सदस्यों से आग्रह किया कि वे भी समय समय पर लोगों को आधार की मह्त्ता के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि इस तरह के शिविरों में आकर लोग समयानुसार अपने आधार को अपडेट या सुधार करवा सकें .
इस अवसर पर आर डी पाठक अधीक्षक, सोलन मंडल भारत डाक तार विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे इस शिविर में ज़रूर आयें और यदि आधार में कोई सुधार करवाना है या नया आधार कार्ड बनवाना है तो इस सुविधा का लाभ उठायें .