मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) चौधरी राम कुमार ने कहा कि प्रदेश को फल राज्य बनाने के लिए सात जिलों में 1292 करोड़ रुपये व्यय होंगे। एचपी शिवा परियोजना के पहले चरण में 257 समूहों में 4000 हेक्टेयर भूमि पर संतरा, अमरुद, अनार, लीची, आम, प्लम, पिकननट और जापानी फल रोपे जाएंगे।उन्होंने कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन राज्य बिलासपुर, हमीरपुर, कांगडा, मंडी, सोलन, सिरमौर तथा ऊना ज़िलों के 28 विकास खंडों में किया जाएगा।
चौधरी राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्दपुर तथा बवासनी में लगभग 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत नंदपुर के गांव बागवाला-बेरसन की हरिजन बस्ती के लिए एक किलोमीटर कच्चे सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 25 लाख रुपये व नंदपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में भवन निर्माण के लिए 12.50 लाख रुपये तथा ग्राम मैरीवाला की गली के विकास के लिए 06 लाख रुपये के कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने सीएसआर के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंदपुर में शीघ्र ही एक कमरे का निमार्ण करवाने की घोषण भी की।
मुख्य संसदीय सचिव ने बवासनी से जामन का डोरा तक 4 किलोमीटर लम्बी सड़क पर रोड़ी बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 25 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने कोलका में डंगा निर्माण के लिए 01 लाख रुपए, राम किश्न हाउस जामन डोरा तक सम्पर्क मार्ग निर्माण व डंगा निर्माण के लिए 75,000 रुपए तथा बाबू राम आवास बनेड़ा के लिए पाईप कलवर्ट व टाईल के लिए 1.50 लाख रुपए प्रदान करेन की घोषणा की। उन्होंने जामन का डोरा-बवासनी मार्ग पर डंगे व पुलिया निर्माण के लिए 16.50 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पक्के मार्ग से जोड़ा जाएगा और विकास के सभी कार्य तय सीमा में पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का समयबद्ध कार्य समय तथा धन की बचत करने में सहायक सिद्ध होगा। वर्तमान सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
चौधरी राम कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकारण की निधि से दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।उन्होंने ग्राम पंचायत बवासनी में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में परादर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए योजनाओं का नियमित निरीक्षण करेन के निर्देश भी दिए।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निपटारे के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत नन्दपुर की प्रधान भोली देवी, ग्राम पंचायत बवसनी की प्रधान मनविन्दर कौर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राहुल अबरोल, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियन्ता दीपक वर्मा, ग्राम पंचायत बवासनी के पूर्व प्रधान जसविन्दर, पूर्व उप प्रधान कमलजीत, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।