शहनाज़ भाटिया ,अर्की : हिमाचल प्रदेश पेन्सर फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023/2024 के लिए पेंशनर के जीवित प्रमाण पत्र प्रथम जुलाई 2023 से देय है। उन्होंने सभी पेंशनर वर्ष 2023/2024के लिए पहली जुलाई शनिवार से अपने जीवित प्रमाण भर कर अपने नजदीकी कोषधिकारी के कार्यालय में विधिवत प्रपत्र भर कर जमा करवाये । यह प्रपत्र आपको कोषधिकारी के कार्यालय से प्राप्त होगा।
यदि कोई बीमार हैऔर कोषधिकारी के कार्यालय में आने में असमर्थ है तो प्रपत्र पर अपना फ़ोटो लगा कर इलाका पटवारी,राजपत्रित से सत्यापित करवा कर भी भेज सकते है य ऑन लाइन भी भेज सकते है । इसे सभी आवश्यक समझे ।जो पेंशनर अपने पति य पत्नी की मृत्यु के बाद पेन्सन प्राप्त कर रहे है वह अपने पेन कार्ड की छाया प्रति प्रपत्र के साथ अवश्य संलग्न करे ताकि उनको 65व70 व75वर्ष की आयु पर मिलने वाला लाभ 5 ,10 ,15 प्रतिशत भी मिल सके । पेन्सर किसी भी समस्या के लिए 94180888589 पर सम्पर्क कर सकते है ।