भारतीय डाक विभाग केन्द्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आम नागरिकों के लिए राष्ट्रीय ध्वज मुख्य डाकघरों, उप डाकघरों और शाखा डाकघरों में उपलब्ध है। यह जानकारी सोलन डाक मण्डल के अधीक्षक डाकघर आर.डी.पाठक ने दी।
आर.डी.पाठक ने कहा कि कोई भी नागरिक 25 रुपये का भुगतान कर राष्ट्रीय ध्वज डाक विभाग की किसी भी शाखा से 15 अगस्त, 2023 तक प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उनके दिलों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है।आर.डी. पाठक ने कहा कि डाक विभाग द्वारा बुजुर्ग नागरिकों के लिए ई पोस्ट आॅफिस पोर्टल http://www.epostoffice.gov.in पर आनलाईन विशेष मांग द्वारा पत्रवाहकों के माध्यम से घर-द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए जा रहे। है।