सोलन ज़िला में आमजन की सुविधा के लिए सरकारी व निजी बैंकों सहित विभिन्न डाकघरों, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों और चिन्हित सामान्य सेवा केन्द्रों में 70 आधार केन्द्र कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने दी।

अजय यादव ने कहा कि आधार से सम्बन्धित कोई भी कार्य इन 70 आधार केन्द्रों में जाकर करवाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि यह 70 केन्द्र ज़िला के सभी 05 उपमण्डलों में आमजन की सुविधा के लिए स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र स्थाई रूप से कार्यरत हैं।अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि आधार से सम्बन्धित विभिन्न सुविधाओं का लाभ इन केन्द्रों पर उठाएं।

error: Content is protected !!