राजीव ,कुठाड़ : हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान जहाँ दिन रात क़ानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए बड़ी तत्परता से कार्य करते हैं ताकि प्रदेश में आम जनमानस सुरक्षित रहे वहीँ पुलिस के हर एक जवान में सामाजिक दायित्व निभाने की भावना भी बख़ूबी भरी रहती है . इसी का एक जीवंत उदाहरण देखने को मिला पुलिस थाना कसौली में कार्यरत पुलिस कर्मी ज्ञान करड में जिन्होंने बस स्टैंड से पुलिस थाना की ओर आने वाली सड़क जो बरसात के कारण खराब हो गयी थी को लगभग सात से आठ घंटे काम करके ठीक करके चलने के योग्य बना दिया .
बता दें कि उन्होंने अपनी नाईट ड्यूटी करने के बाद सुबह ये कम शुरू किया और कड़ी के मेहनत बाद सडक में गटका आदि डालकर अकेले ही इस सड़क को लोगों के चलने के योग्य किया ताकि लोगों को इस सडक में चलने में कोई असुविधा न हो .ज्ञान चंद से इस विषय पर बात करने पर उन्होंने कसौली थाना प्रभारी व् अन्य स्टाफ को भी इसका श्रेय देते हुए कहा कि इस कार्यालय में सभी लोग अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक दायित्व निभाने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं .