राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के बिकर गाँव से सम्बन्ध रखने वाले डॉ. समीर शर्मा को श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के समक्ष डॉक्टर की उपाधि से नवाज़ा गया .

प्रथम दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने दीक्षांत भाषण देते हुए इस विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें भी प्रेषित कीं . इस समारोह में विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे .

डॉक्टर की उपाधि ग्रहण करने के पश्चात डॉ. समीर शर्मा से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्हें उनके परिवार और गुरुजनों का बहुत सहयोग मिला तभी वे निरंतर अपनी शिक्षा के इस सफ़र को तय करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं .

बता दें कि डॉ. समीर शर्मा के पिता गोपाल दत्त शर्मा शिक्षा विभाग के रूप में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं और वर्तमान में डॉ. समीर शर्मा भी शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएँ दे रहे हैं . उनको भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के समक्ष मिली डॉक्टर की उपाधि का समाचार मिलते ही उनके परिवार और मित्रजनों के साथ साथ क्षेत्र वासियों में प्रसन्नता है .

error: Content is protected !!