राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एन सी सी कैडेट्स ने प्रथम छात्र वाहनी एनसीसी सोलन के मार्गदर्शन से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा चित्रकला, भाषण प्रतियोगितायें करवाई गई I

जानकारी देते हुए विद्यालय के एनसीसी अधिकारी अमर देव ने बताया कि विद्यालय आयोजित सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ सीमा पर कार्यरत सेना के जवानों , शहीदों के परिवारों के कल्याण लिए सहयोग राशी भी दी गई और सभी विजेता , उप विजेता कैडेट्स को विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया I

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समीति अध्यक्ष और प्रधानाचार्य ने एनसीसी कैडेटों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई देते हुए कैडेट्स को एकता और अनुशासन , सामजिक सेवा और देश के लिए सेवा भाव जागृत किया और कैडेट्स को भारतीय सेना में सेवायें देने के लिए प्रेरित किया I उन्होंने ए एन ओ अमर देव की इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करने और कार्य की सराहना की I

error: Content is protected !!