राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन की कृष्णगढ़ उपतहसील के अंतर्गत VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन डॉक्टर जगदीश नेगी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा भी इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए l

इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलो द्द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ उसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत गाया l उसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा अपने स्वागत भाषण में इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अथिति एवं सभी अभीभावाकों का स्वागत किया l

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़ा जिसमें उन्होंने वर्ष भर की शैक्षिक एवं अशैक्षिक उपलब्धियां पर प्रकाश डाला l उसके उपरांत स्कूल के बच्चों ने रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसमें भांगड़ा, गिद्दा, देशभक्ति के गीत, हिमाचल नाट्टी,लघु नाटिका का मनमोहन प्रस्तुतीकरण इस विद्यालय केबच्चों द्वारा किया गया l इस समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकल एवं सामूहिक नृत्य रहा जिसकी मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विगत शैक्षिक सत्र में शैक्षिक एवं अशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया | अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ इस प्रकार की गैर शैक्षिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर सहभागी बनने का आह्वान किया,जिससे विद्यार्थी अपनी छिपी हुई प्रतिभा का बखूबी से प्रदर्शन कर सकते हैं l

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने भी अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी l इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह कौशल, यूको बैंक चंडी के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार रतन, लीला दत्त शर्मा ,राम गोपाल ठाकुर कॉलेजके उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा, जेबीटी के विभागाध्यक्ष हीरादत शर्मा के साथ-साथ कॉलेज एवं स्कूल के समस्त स्टाफ के सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l

error: Content is protected !!