शिमला, चंबा और बिलासपुर में पेट्रोल 100 रुपये के पार

शिमला, चंबा और बिलासपुर में पेट्रोल 100 रुपये के पारशिमला में पावर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 100.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई और सामान्य पेट्रोल

96.65 रुपये है. डीजल के दाम 88 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर है. चंबा, बिलासपुर और काजा में भी पेट्रोल

100 रुपये बिक रहा है. प्रदेश में उलटी गंगा बह रही है. शराब सस्ती हो रही है और दूध महंगा हो रहा है.

आम आदमी का जीना मुहाल गया है, लेकिन खाद्य मंत्री जी कह रहे हैं कि अखबार पढ़ो. शराब महंगी हो

गई है और दालें और खाद्य तेल की कीमतें कम हुई है.

 

हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू हो गई है. 31 मार्च, 2022 तक नौ महीने के

दौरान यह नई नीति लागू रहेगी. नई नीति के तहत लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी कम होने से

देशी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते होंगे. लोगों की सहूलियत के लिए

इस साल डिपार्टमेंटल स्टोर में भी कुछ शर्तों के साथ शराब बिक सकेगी.

 

शिमला में वेरका के दूध के दामों में इजाफा हुआ है. एक लीटर दूध के पैकेट में दो रुपये का इजाफा हुआ है.

हालांकि, बाजार में यही पैकेट 54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. ऐसे में आम आदमी को झटका लगा है. दूध

के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश में दूध के बाद अब रसोई गैस के

दाम भी बढ़ गए हैं. गैस कंपनियों ने 25.50 रुपये दाम बढ़ाए हैं. ऐसे में अब महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

 

बता दें कि इससे पहले, बीते मार्च में घरेलू सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ था. फरवरी में तीन बार हुई बढ़ोतरी

में सिलिंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे. व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 76 रुपये बढ़ गए हैं. ऐसे में ढाबों में

खाना महंगा हो सकता है. घरेलू सिलिंडरों पर अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक सब्सिडी कोटे में 12

सिलिंडर मिलेंगे. इससे पहले एक सिलेंडर का रेट 906 रुपये थे. जो अब बढ़ गया है. जनता पर महंगाई की

मार बढ़ती जा रही है और सरकारी खजाने भर रहे हैं.

 

error: Content is protected !!