राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 07 होनहार मेधावियों को हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से डाटा मिनी टेबलेट बांटे गए I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की बी एल स्कूल कुनिहार के 07 होनहार मेधावी बच्चों जिसमे सत्र 2021-22 से कक्षा दसवीं व् जमा दो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मेरिट में आने वाले 07 छात्र अक्षिता , महक, शगुन सिंह , एडविल , कशिश मेहता, भव्या सिंह , शिवांश को डाटा मिनी टेबलेट प्राप्त हुए हैं I

विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इन सभी होनहार मेधावी छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उच्च उप-शिक्षा निदेशक सोलन के माध्यम से डाटा मिनी टेबलेट वितरित किये गये है I डाटा मिनी टेबलेट वितरण समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजल ( जयनगर ) में आयोजित किया गया जिसमे संजय अवस्थी स्थानीय विधायक एवं सीपीएस ने अपने कर कमलों द्वारा डाटा मिनी टेबलेट वितरित किये I

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन सभी बच्चों व उनके अभिभावकों तथा उनके अध्यापकों को भी बधाई दी है और बताया की इस विद्यालय के बच्चे हर वर्ष मेरिट में आकर शिक्षा विभाग से अधिक से अधिक लैप टॉप और छात्रवृति हासिल करते है I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया , अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने, विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, विद्यालय छात्रवृति प्रभारी निर्मला देवी व् समस्त अध्यापक वर्ग सभी डाटा मिनी टेबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी I

error: Content is protected !!