हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है .दलबदल विरोधी कानून के तहत बर्खास्त विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है .इन विधायकों का तर्क है कि राज्यसभा की सीट के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के नेता के बजाय बाहर के कांग्रेसी नेता को प्रत्याशी बनाया था साथ ही इन विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास के मामलों में अनदेखी किए जाने का भी आरोप लगाया है।
इन विधायकों का कहना है वे सदन में आए थे, लेकिन सदन में अध्यक्ष ही मौजूद नहीं थे रजिस्टर में बाकायदा उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं. सुधीर शर्मा का कहना है कि हमें कोई नोटिस नहीं मिला। केवल एक सदस्य को मिला है सदस्यता रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट के दरवाजे खुले हैं .