हिमाचल की सियासत में कुछ ठीक नहीं चल रहा है ये सबके सामने है लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमेशा सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. इस बीच एक और तस्वीर सामने आई है सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आज कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें पहले तो विक्रमादित्य सिंह नदारद रहे. इसके अलावा बैठक से अचानक शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बाहर निकल आए.
इसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बाहर निकले और शिक्षा मंत्री को समझाया-बुझाया और फिर उन्हें मनाकर मीटिंग रूम में ले आए. इस दौरान रोहित ठाकुर भावुक नजर आए.बता दें कि बागी विधायक विधानसभा स्पीकर के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और कांग्रेस हटा दिया है. इसकी जगह पर हिमाचल का सेवक लिखा है. इससे ये ज़ाहिर हो रहा है कि नाराज चल रहे विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस छोड़ सकते हैं.