लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने अभी 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ-साथ 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के नाम शामिल हैं . प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.bjp.org/pressreleases/first-list-bjp-candidates-ensuing-general-elections-2024-parliamentary-constituencies

गृह मंत्री अमित शाह गुजरात गांधीनगर से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से, सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से, मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोरखपुर से रवि किशन, आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ, पश्चिम बंगाल आसनमोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से और हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी।

पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल 20, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छतीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू-कश्मीर 2, उत्तराखंड 3 , अरुणाचल प्रदेश 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान निकोबार 1, दमन-दीव से 1 उम्मीदवार की घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!