शहनाज़ भाटिया , अर्की : भाजपा महिला मोर्चा मंडल अर्की द्वारा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नन्दा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महिला मोर्चा अध्यक्षा रीना भारद्वाज ने आये हुए मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के लिये बहुत ऐसी स्कीमें चलाई है जिसमें गृहणी सुविधा योजना का गृहणियों ने बहुत लाभ उठाया है।
मुख्यातिथि कर्ण नन्दा ने पूरे भारत मे चल रही योजनाओं को बताया व आने वाले 2024 के चुनावों में हिमाचल से चारों सीटों पर बीजेपी के जीत का लक्ष्य बताया। उन्होंने सभी से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिये कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की जीत हो तथा मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन देश की सेवा करें। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन सुना।
कार्यक्रम के अंत मे महिला मोर्चा द्वारा अपने क्षेत्र में नाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें पत्रकार शहनाज़ भाटिया, नेशनल खिलाड़ी बास्केटबॉल कृष्णा शर्मा, ब्यूटिशन अनिता गुप्ता, स्कूल बस चालक गीता देवी, ट्रक चालक नील कमल, अधिवक्ता मुक्ता, तथा क्लस्टर ग्रुप के प्रधान रोशनी, निर्मला देवी, गीता धीमान व सीमा रही।
इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला प्रभारी रमेश ठाकुर, प्रदेश सचिव प्रतिभा कंवर, महामंत्री भावना गुप्ता,जिला परिषद, आशा परिहार, भुनेश्वरी शर्मा, हीरा कौशल, बीडीसी सदस्य सुनीता रघुवंशी व अन्य महिलाओं ने भाग लिया।