नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स कन्वेंशन के आयोजन को लेकर meeting

नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स अकादमी पिछले 11 वर्षों से देश के विभिन्न भागों में गणित को रुचिकर बनाने के लिए
 
निरन्तर प्रयासरत है I कोरोना महामारी के दौरान भी इसमें कार्यरत शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण
 
के माध्यम से बच्चों को गणित विषय में आ रही समस्याओं को हल किया है I अब यह अकादमी कक्षा छठी
 
से दसवीं तक के बच्चों के लिए ‘नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स कन्वेंशन’ का आयोजन करने जा रहा है I इसी सन्दर्भ
 
में इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई I इस बैठक का आयोजन
 
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, डाइट शिमला एवं हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब के साथ मिलकर
 
किया गया I 
 
अकादमी के नेशनल डायरेक्टर विरल कुमार म्यस्त्री ने सभा के समक्ष अकादमी के उद्देश, कार्य पद्धति और
 
भविष्य की योजनाओं को साझा किया I डाइट शिमला के प्रधानाचार्य जय देव नेगी ने इस बैठक में बतौर
 
मुख्य अतिथि शिरकित की I उन्होंने अपने उद्बोधन में अकादमी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और कहा
 
कि डाइट शिमला बच्चों में गणित के फोबिया को दूर करने और गणित विषय में बच्चों के उपलब्धि स्तर के
 
सुधार हेतु अकादमी के साथ मिलकर कार्य करेगी I डाइट शिमला ‘नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स कन्वेंशन’ के
 
सफल आयोजन में अकादमी का सहयोग करेगी I 
नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स कन्वेंशन के आयोजन को लेकर meeting
 
इसके बाद अकादमी के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जिला शिमला के संयोजक डॉ.
 
संजीव कुमार ने ‘नेशनल चिल्ड्रेन मैथ्स कन्वेंशन’ की रुपरेखा को प्रस्तुत किया I इस कार्यक्रम का आयोजन
 
के लिए दो ग्रुप बनाए जाएंगे I कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों के लिए जूनियर ग्रुप और कक्षा नौवीं से दसवीं
 
के बच्चों के लिए सीनियर ग्रुप बनाया जाएगा I सभी बच्चों के लिए तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
 
जाएगा I पहली प्रतियोगिता ‘फन विद मैथ्स (Fun with Maths)’ है जिसके अन्तर्गत बच्चे किसी गतिविधि
 
का स्वयं निर्माण कर उससे किस प्रकार गणित सीख सकते हैं – यह एक तीन मिनट के वीडियो के माध्यम
 
से भेजेंगे I
 
इस बैठक में देश के 18 राज्यों के अध्यक्ष शामिल हुए जिनमें राष्ट्रीय सयुंक्त सचिव राजीव रंजन धर; पंजाब
 
से परमजीत सिंह; हरियाणा से डॉ. ऋतु बाला; उत्तराखंड से महेंद्र राणा; महाराष्ट्र से डॉ. किशोर जयदास;
 
ओडिशा से प्रोफ. टी. सी. पाण्डे; कर्नाटक से श्रीनिवास किन्ड्रेड; मध्यप्रदेश से डॉ. अभिलाषा जैन; केरल से
 
डॉ. मैरी सोरना रानी; पश्चमी बंगाल से अमृतभा मोंडल; तेलंगाना से सतीश कुमार; जम्मू से सनी टंडन;
 
आंध्रप्रदेश से श्रीराम; उत्तरप्रदेश से अलोक कुमार सिंह; राजस्थान से महावीर प्रसाद; दिल्ली से वीणा ढींगरा;
 
तमिलनाडु से सुकुमार कुमार और हिमाचल प्रदेश से ओम प्रकाश काइस्थ ने इस राष्टीय बैठक में भाग लिया I
error: Content is protected !!