प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माता चिंतपूर्णी मंदिर में प्रसाद योजना के माध्यम से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल शुभारंभ किया . इस दौरान चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बवलू मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने माता चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद योजना के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया.
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था माता चिंतपूर्णी मंदिर में जुड़ी है और करोड़ों श्रद्धालु यहां आकर अपना शीश नवाते हैं प्रदेश सरकार के सत्ता में आते ही माता चिंतपूर्णी मंदिर में अनेकों विकासात्मक कार्य किये जा रहे हैं .
उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी का भव्य मंदिर बनाने तथा सौंदर्यीकरण के साथ मंदिर में अन्य विकासात्मक कार्यों पर लगभग 250 करोड़ रुपये मास्टर प्लान के तहत खर्च किए जाएंगे .इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का भी संदेश सुनाया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, उपमंडलाधिकारी अंब विवेक महाजन, संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग चंदन कपूर, सहायक निदेशक पर्यटन संदीप शुक्ला, सहायक प्रबंधक पर्यटन मंत्रालय सुषमिता, खुशबू प्रिया सहित पूर्व विधायक बलवीर चौधरी के अतिरिक्त मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी अजय सिंह, एसडीओ मंदिर ट्रस्ट राजकुमार जस्वाल, मंदिर न्यास के ट्रस्टी, पुजारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे .