लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए महिला दिवस से पहले मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सीडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है अब ये सब्सीडी 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी जिसके अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने एक बार फिर इस योजना पर 300 रुपये की सब्सीडी को एक साल तक बढ़ा दिया है .केंद्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. साथ ही इस फैसले से सरकारी खजाने पर 12 हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा.
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत हो चुका है . क्केंद्रिय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मंहगाई भत्ता और मंहगाई राहत 50 प्रतिशत के हिसाब से देय होगा .यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी . केंद्र स्र्ज्कार के इस फैसले से 48.67 लाख कर्मचारी और 67.95 लाख पेंशनर्स लाभान्विंत होंगे .