अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर पर 100 रुपए की छूट देने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि LPG सिलेंडर पर 100 रुपए की छूट एक बड़ा फैसला है. इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना पर 300 रुपए की सब्सिडी को जारी रखने की घोषणा की थी.

उन्होंने अपने twitter हैंडल X पर ट्वीट के माध्यम से ये बात सांझा करते हुए लिखा है “आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की छूट देने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है. ये कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवन को आसान बनाने का प्रयास है.”

error: Content is protected !!