लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है जबकि प्रदेश में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के कारण कांग्रेस के नामों पर मुहर लगने में देरी हो सकती है. हिमाचल के चार संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भाजपा में अंतिम चरण में है.
प्रदेश भाजपा कोर कमेटी में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम ही भेजा गया है जबकि अन्य तीन क्षेत्रों मंडी, शिमला व कांगड़ा से कई नाम भेजे गए हैं अंतिम मुहर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही लगाएगा. दिल्ली में भाजपा के प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है.
ऐसी जानकारी है कि भाजपा हिमाचल में इस बार महिला सशक्तिकरण के लिए चार में से एक टिकट महिला को दे सकती है. इसके लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रयोग हो सकता है. भाजपा वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप के टिकट को बदलकर किसी महिला प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है।