लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले एक बेहद चौंकाने वाले कदम में चुनाव आयुक्‍त अरुण गोयल ने इस्‍तीफा दे दिया है. राष्‍ट्रपति ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है. निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और अब गोयल ने भी इस्‍तीफा दे दिया है, जिसके बाद मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार का पद ही बचेगा.

गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्‍होंने 18 नवंबर 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और उसके एक दिन बाद उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसने सरकार से पूछा था कि “आखिरकार जल्दबाजी” क्या थी. अरुण गोयल का फिलहाल 2027 तक का कार्यकाल बचा हुआ था उससे करीब 3 साल पहले ही उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया. 

error: Content is protected !!