हिमाचल प्रदेश में 12 मार्च को 108 व 102 एम्बुलैंस सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद रह सकती हैं क्योंकि 12 मार्च 2024 को यूनियन उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपेगी और इन मांगों को पूरा करने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा और अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो यूनियन के आह्वान पर प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे के लिए एम्बुलैंस सेवाएं बंद रह सकती हैं . यूनियन का कहना है कि अथॉरिटी ने उनका न्यूनतम वेतन 17,235 रुपए तय किया है, लेकिन उन्हें 13,500 रुपए ही मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को ITAT से झटका, बैंक खातों पर Income Tax की कार्रवाई पर स्टे की याचिका खारिज
यूनियन के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि यूनियन ने सरकार से न्यूनतम वेतन को लेकर कई बार मांग उठाई है, लेकिन इसे अनसुना किया गया है वर्तमान में कंपनी न्यूनतम वेतन देने के लिए फार्म 5 मांग रही है, लेकिन सरकार इसे नहीं दे रही , जिससे कर्मचारी काफी परेशान हो रहे हैं . उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिले हैं लेकिन एक महीने बाद भी उनकी मांगों को लेकर कुछ नहीं हुआ है.