शेयर बाजार आज भारी गिरावट के बाद बंद हुआ . संसेक्स 616 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के बाद 73,502 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 160 या 0.72 प्रतिशत गिरावट के साथ 22,332 पर बंद हुआ .बैंक निफ्टी (Bank Nifty), मिडकैप इंडेक्स, फिन निफ्टी जैसे इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखा गया. यह बड़ी गिरावट घरेलू और अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़े आने से पहले हुआ है .
यह भी पढ़ें : देशभर में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना
भारतीय शेयर बाजार धराशाही होने की एक वजह टाटा ग्रुप के स्टॉक्स और बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट भी मानी जा रही है. बैंक निफ्टी सोमवार को 1.06 फीसदी या 507 अंक गिरकर 47,327 पर बंद हुआ. वहीं BSE के टॉप 30 में से 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयरों में आई . HDFC , इंडसेंड और SBI के शेयरों को भयंकर नुक्सान हुआ है .
सोमवार को बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये घटकर 389.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर लगभग 3,039 शेयरों में गिरावट आई, 924 में तेजी आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.