सोलन स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वीट नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोज आंजी में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों स्टाफ के सदस्यों व वहां की जनता को स्वीप जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया .
राजेश ठाकुर नोडल ऑफिसर ने कहा कि जो बच्चा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है या 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष का होने जा रहा है और जिनका अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाया है वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं ताकि आने वाले चुनाव में उनकी भागीदारी हो सके इसके साथ ही राजेश ठाकुर नोडल ऑफिसर ने भोज आंजी में बच्चों को वोटर हेल्पलाइन से कैसे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जाता है इसकी जानकारी दी और बच्चों को मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा कर उन्हें फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया भी बताई.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अच्छे संदेश वाहक होते हैं जिनके माध्यम से हम किसी भी संदेश को आसानी से उनके परिवार और और पड़ोस तक पहुंचा सकते हैं इसीलिए निर्वाचन विभाग द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कॉलेजेस ,आईटीआई, यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षण स्थानों में जाकर इस स्वीप जागरूकता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं .
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का अभी-अभी नया वोटर कार्ड बना है और जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग करना है वह इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट अवश्य डालें इसके साथ-साथ अपने परिवार वह अपने आस पड़ोस में सभी से अपील करें कि वोटिंग वाले दिन सभी अपने घर से निकलकर अपने पोलिंग स्टेशन जाएं और अपने मत का प्रयोग करें नोडल ऑफिसर राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे बीच में कुछ गलत धारणा है कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा इस धारणा को मिटाना है और हमें अलख जगाना है, शत प्रतिशत मतदान करवाना है.
भोज आंजी में इस स्वीप कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर, बीएलओ सुपरवाइजर भूपेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोज आंजी विद्यालय के अन्य स्टाफ , स्थानीय जनता ,विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे उपस्थित रहे .