WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है . कंपनी अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाती है रहती है इसी क्रम में WhatsApp इस्तेमाल करने वालों को एक नया फीचर दे दिया है.
यह भी पढ़ें : 163 इंच का टीवी TCL X11H Max हुआ लॉन्च
अभी तक WhatsApp के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग किसी की भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट के जरिए सेव कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है . अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे WhatsApp पिछले काफी महीनों से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था कंपनी ने पहले इस फीचर का बीटा वर्जन रिलीज किया था लेकिन अब इसे सभी यूजर्स को रोलआउट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Paytm FASTag 15 मार्च के बाद हो जाएगा बंद
अगर आपको इसका अपडेट नहीं मिला है तो आपको जल्द ही अपडेट का नॉटिफिकेशन मिल जाएगा. इस अपडेट के बाद अगर कोई भी किसी भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेगा तो उसके पास ब्लैक स्क्रीन वाला इमेज सेव हो जाएगा WhatsApp का स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने वाला यह फीचर डिफाल्ट रूप से एक्टिव रहेगा, इसे बंद नहीं किया जा सकेगा.