हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर की रहने वाली गीता देवी अब एक परिचालक (कंडक्टर) के रूप में वह एचआरटीसी में अपनी सेवाएं देंगी . गीता देवी ने कंडक्टर भर्ती परीक्षा पास की है .गीता देवी सुंदरनगर की मलोह पंचायत के भदरोलू गांव की रहने वाली हैं उनके पिता हिम्मत सिंह किसान और माता मीना देवी गृहणी हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई पढ़ रहा है. उन्होंने 12वीं के बाद बीएससी और बीएड के साथ ही टेट और सीटेट भी पास किया है इन्होने जब शिक्षक बनने में अधिक अड़चने देखीं तो उसने कंडक्टर भर्ती की परीक्षा दी और उसमें भी अव्वल रहीं.
बचपन से ही काफी होशियार रही इस साहसी छात्रा ने 12वीं में 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था. अब वह एचआरटीसी में परिचालक के रूप में अपनी सेवाएँ देंगीं .