राजकीय माध्यमिक पाठशाला दधोग में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप नोडल अधिकारी सोलन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बी.एन. कमल ने की।
अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में कम मत प्रतिशतता रही है वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से इस बार मतदान की प्रतिशतता को शत-प्रतिशत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप शिक्षा अधिकारी सोलन डॉ. राजकुमार पाराशर ने मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी तथा हिमाचल प्रदेश में ही विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होने के कारण इसे गौरवशाली समझते हुए मतदाताओं को जागरूक किया।
स्वीप नोडल अधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने मतदान केंद्र पर मतदान वाले दिन मिलने वाली सभी सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान की मुख्य अध्यापिका व स्टाफ, प्राथमिक पाठशाला दधोग का स्टाफ तथा लगभग 50 स्थानीय मतदाता उपस्थित थे।