ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करने के लिए सभी मतदान कर्मियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। मनमोहन शर्मा आज सोलन ज़िला के डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एल.एस. नेगी सभागार में 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की दूसरे चरण की रिहर्सल की अध्यक्षता कर रहे थे।

मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर मतदान कर्मियों से कहा कि यह प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया को सुलभ व सुचारू रूप से संचालित करवाने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कार्य की अनुपालना करना तथा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उपण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बसंल ने इस अवसर पर मतदान कर्मियों को मतदान से पूर्व होने वाले मॉक पोल तथा ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. के संचालन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उपमण्डलाधिकारी (ना.) कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने कहा कि सभी मतदान कर्मी मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझकर मतदान के कार्य को बिना किसी रूकावट के सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की दूसरे चरण की रिहर्सल में 779 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान सहित मतदान कर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!