IMD वैज्ञानिक सुरेंदर पॉल ने कहा, “राज्य के मंडी, ऊना और सिरमौर जिलों में लू चलने की सूचना मिली है। साथ ही, अगले 48 घंटों के दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर और सोलन में भी लू चलने की संभावना है। तापमान में 5 से 6 डिग्री की वृद्धि हुई है और तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी और 18 के बाद प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मानसून आगे बढ़ चुका है, अभी तक गति सामान्य है और 18 तारीख के करीब प्री-मानसून बारिश जारी रहेगी और महीने के चौथे सप्ताह तक मानसून के राज्य में पहुंचने की उम्मीद है…”

error: Content is protected !!