कर्नाटक के हावेरी जिले में आज यानि शुक्रवार (28 जून) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर एक ट्रैवलर वाहन ने पीछे से एक खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों समेत एक ही गाँव के 13 लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे में कई लोग घायल बताये जा रहे । हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक शिमोगा जिले के भद्रावती तालुक में होलेहोन्नूर के पास एम्मीहट्टी गांव के रहने वाले थे और देवी यल्लम्मा के दर्शन के लिए तीर्थयात्रा के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। इस दौरान बस चालक को नींद आ गई और टेंपो ट्रैवलर ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। टक्कर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई शव उसमें फंस गए हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों ने मृतकों के शव को बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई।