इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने भगवद् गीता अध्ययन में नया एम.ए. डिग्री कोर्स शुरू किया है। कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष रहेगी जिसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिकतम 4 वर्ष की अवधि में भी पूरा किया जा सकता है। 80 क्रैडिट के इस कोर्स का माध्यम हिन्दी होगा। इसके अलावा परीक्षा वार्षिक आधार पर होगी।

यह भी पढ़ें : Technical University Hamirpur में काऊंसलिंग फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. जोगेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह कोर्स जुलाई 2024 सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री धारक होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : 14 सितम्बर को सोलन ज़िला में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

उन्होंने बताया कि इग्नू ने विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री व डिप्लोमा/सर्टीफिकेट कोर्सिज में नए प्रवेश तथा पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : BHMS की परीक्षाओं के लिए HPU ने जारी की डेटशीट
error: Content is protected !!