केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण भारी क्षति हुई है .  इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 93 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल हुए हैं  वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरऍफ़ के जवान राहत और बचाव में जुटे हैं परन्तु बारिश के कारण बचाव कार्य में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.वायनाड में भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है.

वहीं केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव शेखर कुरियाकोस ने कहा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और हमारे पास पर्याप्त बल हैं. एनडीआरएफ को पहले से ही तैनात कर दिया गया है… अग्निशमन और बचाव की 10 टीमें, 200 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, एनडीआरएफ की 3 टीमें काम कर रही है. उन्होंने बताया कि हमने NDRF की चौथी टीम, रक्षा सुरक्षा पुलिस की दो टीमें और नौसेना की एक नदी पार करने वाली टीम को यहां भेजने का अनुरोध किया है. हमने सेना से इंजीनियरिंग टास्क फोर्स के लिए भी अनुरोध किया है हमारे पास इन सैनिकों को ले जाने के लिए विमान तैयार हैं.

error: Content is protected !!