विवो ने Vivo Y37 5G स्मार्ट फोन लाँच कर दिया है जिसमें 6.56 इंच की LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ,13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है . Vivo Y37 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 युआन लगभग 13,845 रुपये है . 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 yuan (लगभग 17,309 रुपये), 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 yuan (लगभग 20,773 रुपये), 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 yuan (लगभग 23,083 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 yuan (लगभग 25,392 रुपये) है। अभी यह स्मार्टफोन विवो की चाइना वेबसाइट पर उपलब्ध है .
Vivo Y37 5G Specifications :
VivoY37 5G में 6.56 इंच की LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो है। यह स्मार्टफोन Mali-G57 के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है।
यह भी पढ़ें : 2 अगस्त को लॉन्च होगा Honor Magic 6 Pro
इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। Vivo Y37 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस वेक फेशियल रिकग्निशन से लैस है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/2.2 अपर्चर और 10x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 8 हजार रुपये से भी सस्ता स्मार्टफोन लेकर आया Vivo
यह स्मार्टफोन डिस्टेंट ग्रीन माउंटेन, लिंगोंग पर्पल और मून शेडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.63mm, चौड़ाई 75.58mm, मोटाई 8.53mm और वजन 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ड्यूल मोड 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप सी पोर्ट 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक और जीपीएस शामिल है।