हिमाचल प्रदेश में पिछले साल की तरह इस बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. प्रदेश के कुल्लू, मंडी, और शिमला जिला के के रामपुर में कई जगहों पर बादल फटे (Cloud burst in Kullu, Mandi and Shimla) हैं जिसके कारण कई मकान, स्कूल और अस्पताल तबाह हो गए हैं . अभी तक लगभग 50 लोगों के लापता होने की खबर है जबकि अभी तक 2 शव बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बरसात से हुई तबाही CM ने बुलाई आपात बैठक
बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं. वहीं कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं .रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए. जिससे 36 लोग लापता हो गए हैं। यहां पर एक स्कूल, एक गेस्ट हाउस और एक बिजली प्रोजेक्ट का पावर हाउस भी बह गया है.
यह भी पढ़ें : 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त को
कुल्लू के मलाणा घाटी में मलाणा-1 और मलाणा-2 बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। इससे बांध ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे कई घरों को भी नुकसान हुआ है। पार्वती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।