हिमाचल प्रदेश में विभाग द्वारा चेतावनी (Alert) जारी होने के बाद भी लोग बरसात को हल्के में लेकर नदी नालों के पास जा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है और नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. हिमाचल में आने वाले 24 घंटे और भारी पड़ सकते हैं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटो के लिए प्रदेश के कई इलाकों का बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट (Orange and Red Alert) भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें : हिमाचल के तीन जिलों में फटे बादल, 50 लोग लापता

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के विज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है, कुछ जिलों में भारी बारिश से रिकॉर्ड की गई है. 2 से 6 अगस्त तक ऊना, बिलासपुर, सोलन, मंडी, सिरमौर, शिमला, चंबा, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना हैं . उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगो को नदी नालों के नजदीक न जाने की सलाह है क्योंकि भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड की स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बरसात से हुई तबाही CM ने बुलाई आपात बैठक
error: Content is protected !!