सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस माह में पड़ने वाले सोमवारों को भक्त व्रत करते हैं और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करके उनकी पसंदीदा चीज़ों का भोग भी लगाते हैं . अगर आप भी करते हैं सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत उपवास तो भांग के पत्तों की बनी चटनी को भगवान शिव को अर्पित करके उसका प्रसाद पा सकते हैं .

यह भी पढ़ें : सावन शिवरात्रि में फलाहारी आलू के हलवे भोग कैसे तैयार करें
भांग की चटनी बनाने का तरीका : 

भांग के पत्तों को पहले अच्छी तरह से धो लें इसके बाद सिलबट्टे पर इसे हरी चटनी के मुलायम होने तक पीस लें . अब एक पैन में चटनी डालकर 1 मिनट तक पकाएं. इसमें इमली का पेस्ट, गुड़ का पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिला लें . चटनी गाढ़ी हो जाए, तो आंच बंद करें . इसे भगवान शिव के लिए भोग में शामिल करके बाद में प्रसाद के रूप में ग्रहण करें . 

यह भी पढ़ें : बिस्कुट से भी ज्यादा स्वाद होती है ये बिहारी डिश
भांग की चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री : 
  • 1/2 कप भांग के पत्ते
  • 1/2 कप हरी चटनी
  • 1/4 कप इमली का पेस्ट
  • 1/4 कप गुड़ पाउडर
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
error: Content is protected !!