हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य नामांकन वाले 99 सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को अधिसूचित कर दिया साथ ही पांच या इससे कम विद्यार्थियों वाले 419 स्कूलों को निकटतम स्कूलों में विलय करने का आदेश दिया, जिनमें 361 प्राथमिक विंग के हैं बंद किए गए 99 स्कूलों में से 89 प्राथमिक स्कूल हैं.