विद्यालय के प्रधानाचार्य, पुर्शोतम लाल ने जानकारी दी कि यह पौधारोपण कार्यक्रम वन विभाग, कुनिहार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत कुनिहार के पास स्थित गाँव नगर सेहाँवा के वन क्षेत्र में औषधीय और उपयोगी पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान स्कूल की सभी इकाइयों – इको क्लब, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और एनएसएस – के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 100 पौधे लगाए।
पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे जैसे आमला, बेड़ा, जामुन, बांस, अनार, दाडु और पाजा लगाए गए। ये सभी पौधे औषधीय गुणों से भरपूर हैं और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
इस कार्यक्रम में इको क्लब की प्रभारी दीनाक्षी ठाकुर, एनएसएस की प्रभारी पूनम शर्मा, एनसीसी प्रभारी अमरदेव, और स्काउट एंड गाइड प्रभारी पिंकी ठाकुर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही, इन सभी ने स्वयं भी पौधारोपण में भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
विद्यालय के अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके इस योगदान की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें : भुंतर के हाथीथान में दिनदहाड़े तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत
इस अवसर पर वन विभाग कुनिहार रेंज के अधिकारी साहिल चंदेल, वरिष्ठ फॉरेस्ट गार्ड संजीव कुमार और बीट गार्ड रीता दास भी मौजूद थे और उन्होंने इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।
प्रमुख बिंदु:
- स्थान: बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल, कुनिहार
- अभियान: एक पेड़ मां के नाम
- प्रमुख योगदानकर्ता: इको क्लब, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस
- प्रजातियां: आमला, बेड़ा, जामुन, बांस, अनार, दाडु, पाजा
- सहयोगी संगठन: वन विभाग, कुनिहार
- उपस्थित अधिकारी: साहिल चंदेल, संजीव कुमार, रीता दास
यह भी पढ़ें : निविदा आमंत्रण: 03 सितम्बर तक आवेदन करें – अवसर गंवाएं नहीं!