राजीव खामोश , कुठाड़ : बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुनिहार के लिए यह गर्व का क्षण है जब उनके पांच होनहार छात्र—ईशान, आर्यन, तेजस, ध्रुव और पार्थ—राष्ट्रीय स्तर की ताईक्वांडो बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2024 में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आगरा में थाई बॉक्सिंग संगठन उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोलन जिले में अश्वनी खड्ड और गिरी नदी किनारे अनधिकृत पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध
विद्यालय के अध्यक्ष ने बताया कि ये छात्र राकेश कुमार, अध्यक्ष वेटरन स्पोर्ट्स विंग सोलन, और ताईक्वांडो बॉक्सिंग कोच समुल संगमा के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में इन सभी छात्रों के उत्तम प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य, पीटीए अध्यक्ष, मुख्याध्यापिका और अन्य अध्यापकों ने भी इन छात्रों को प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य ने गर्व से बताया कि विद्यालय के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।