सोलन नगर निगम में उप-निर्वाचन की तैयारी: डॉ. पूनम बंसल की नियुक्ति सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन, मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के सोलन नगर निगम के वार्ड नम्बर 05 में उप-निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत, उपमण्डलाधिकारी सोलन, डॉ. पूनम बंसल को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 9 तथा हिमाचल प्रदेश नगर निगम नियम, 2012 के नियम 30 (2) के तहत की गई है।

निर्वाचन प्रक्रिया में समयबद्धता और नियमों का पालन

डॉ. पूनम बंसल को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किया गया है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके। सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में, डॉ. बंसल को यह सुनिश्चित करना होगा कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम नियम, 2012 के प्रावधानों का अक्षरशः पालन हो।

सोलन नगर निगम के वार्ड नम्बर 05 में उप-निर्वाचन के इस अवसर पर प्रशासन द्वारा की गई यह नियुक्ति निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें : सोलन नगर निगम के वार्ड नम्बर 05 के उप-निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लागू
यह भी पढ़ें : सोलन ज़िला के मतदान केन्द्रों की सूचियाँ जारी, आपत्तियाँ और सुझाव 8 सितम्बर, 2024 तक आमंत्रित
error: Content is protected !!