हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगामी सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। कसौली में 87.0 मिलीमीटर, कंडाघाट में 66.0 मिलीमीटर, कटौला में 65.2 मिलीमीटर, शिमला में 54.1 मिलीमीटर, बिलासपुर में 50.8 मिलीमीटर, नयनादेवी में 42.6 मिलीमीटर, मालरांव में 40.0 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 10.8 मिलीमीटर, ऊना में 10.4 मिलीमीटर, सोलन में 15.0 मिलीमीटर, मनाली में 14.0 मिलीमीटर, जुब्बड़हट्टी में 31.6 मिलीमीटर, भरमौर में 10.0 मिलीमीटर, धौलाकुआं में 39.5 मिलीमीटर, बरठीं में 19.0 मिलीमीटर और पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा, कालका-शिमला एनएच पर चक्कीमोड़ सहित अन्य स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चक्कीमोड़ में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जबकि पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे हेवना के समीप भूस्खलन के कारण 24 घंटे तक और निगुलसरी के पास शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे 23 घंटे तक बंद रहा।

error: Content is protected !!