हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने के बाद, बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर धमकी भरा संदेश मिला। धमकी में कहा गया, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश।”

धमकी मिलने के बाद, बजरंग पूनिया ने तुरंत ही सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

बजरंग पूनिया का कांग्रेस में शामिल होना हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। कांग्रेस ने उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है, जो किसानों के मुद्दों को लेकर पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। बजरंग का राजनीति में प्रवेश विपक्षी पार्टियों के लिए चिंता का कारण बन सकता है।

इस धमकी भरे संदेश के पीछे कौन है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस साइबर टीम भी सक्रिय हो गई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह संदेश किसने और कहां से भेजा है।

यह भी पढ़ें : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुंजविला की भागीरथी शर्मा को राज्य शिक्षक अवार्ड से नवाजा गया
  यह भी पढ़ें : पेंशनर्स की मांगों के समर्थन में सोलन में 20 सितम्बर को धरना प्रदर्शन
  यह भी पढ़ें : रचना ठाकुर के नर्सिंग ऑफिसर बनने पर समाज सेवक सुदर्शन शर्मा ने किया सम्मानित
error: Content is protected !!