स्थानीय निधि लेखा समिति के सभापति एवं सदस्यों ने आज सोलन स्थित माँ शूलिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर समिति के सभापति एवं ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्तन, सदस्य एवं ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर, शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया, और कुटलैहड़ से विधायक विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।

समिति के प्रतिनिधियों ने मंदिर के दर्शन के बाद वहाँ की परम्पराओं और इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मंदिर न्यास की ओर से उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

28 अक्तूबर को होगी बैठक

स्थानीय निधि लेखा समिति कल, यानी 28 अक्तूबर 2024 को सोलन के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी, जो प्रदेश के विकास और प्रशासनिक कार्यों में सुधार से संबंधित होगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

माँ शूलिनी मंदिर, जो सोलन की अधिष्ठात्री देवी के रूप में विख्यात है, का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। यहाँ श्रद्धालु पूरे वर्ष देवी माँ के आशीर्वाद के लिए आते हैं। इस पूजा-अर्चना के माध्यम से समिति ने न केवल आध्यात्मिक आस्था प्रकट की बल्कि प्रदेशवासियों की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

error: Content is protected !!