राजीव खामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगजीतनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्र्धान आशा ठाकुर मौजूद रहीं । मुख्यातिथि का स्कूल परिसर में पहुँचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा पुष्प गुछ देकर स्वागत किया गया इसके बाद मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्र्ज्वल्लित करके इस समारोह का आरंभ किया ।
इस समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्र्म भी प्रस्तुत किया जिसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्र्म के दौरान मुख्यातिथि ने शिक्षा के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों पंकज , भारती , भूमिका , उर्वशी , दिव्या , प्रिया , शिवानी , मोनिका , सुमित , चेतन , रोहित ठाकुर को पुरुस्कृत भी किया । उन्होने इस अवसर पर सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हर बच्चे को मेहनत करनी चाहिए ताकि बच्चे अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकें । उन्होने बच्चों को नशे से दूर रहने और मोबाइल के अधिक प्रयोग न करने की भी नसीहत दी ।
इस अवसर पर पंकज बक्शी , कुठाड़ स्कूल के उप प्रधानाचार्य मनोज शर्मा , चामीयां स्कूल से देवकी नंदन शर्मा , दायराम भट्टी , देवीद्त्त शर्मा , प्रेम दत्त सहित विपिन कुमार , लेखराम , ओम प्रकाश , नरेंद्र कुमार , ममता जोशी , सुनीता कुमारी , सोनिका शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक , शिक्षक और स्थानीय लोग मौजूद रहे । यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।