मरीजों की देखभाल में सुधार लाने के उद्देश्य से रोटरी रॉयल सोलन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। संगठन ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन को पाँच अत्याधुनिक एयर गद्दे दान किए। यह दान विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी होगा जिन्हें लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना पड़ता है।
अस्पताल के कर्मचारियों ने इस दान को समय पर और महत्वपूर्ण बताया। एयर गद्दे के उपयोग से मरीजों को बेहतर आराम मिलेगा और शैय्या व्रण (Bed Sores) के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर रोटरी रॉयल सोलन के अध्यक्ष रो. डॉ. कमल अटवाल ने कहा, “हम मरीजों की भलाई और उनके आराम को प्राथमिकता देते हैं। यह दान समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने का हमारा प्रयास है।”
कार्यक्रम में रोटरी जिला 3080 के जोन 2 के सहायक गवर्नर रो. अनिल चौहान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रोटरी रॉयल सोलन, वैश्विक रोटरी आंदोलन का हिस्सा है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, और कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं के माध्यम से समाज में बदलाव ला रहा है।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. संदीप जैन ने रोटरी रॉयल सोलन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ये गद्दे हमारे रोगियों की देखभाल और उनके अस्पताल के अनुभव को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
इस मौके पर रोटरी रॉयल सोलन के सचिव रो. मनीष तोमर और अन्य प्रमुख सदस्य, जैसे रो. मनोज कोहली, रो. जितेंद्र भल्ला, रो. देश मित्र, रो. रमन शर्मा और रो. शशांक पाहुजा भी मौजूद रहे।