अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक एकाग्रता, नियमित व्यायाम और परिश्रम बेहद जरूरी हैं। खेल इन सभी गुणों को सहजता से विकसित करने का माध्यम हैं। संजय अवस्थी ने यह बात सोलन जिला के अर्की उपमंडल के दाड़लाघाट में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 16 टीमों और महिला वर्ग की 6 टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में बिलासपुर टीम ने तून.बी. को हराकर खिताब जीता, जबकि महिला वर्ग में डी.वाई.सी. दाड़लाघाट ने आई.टी.आई. दाड़लाघाट को पराजित किया।

संजय अवस्थी ने युवाओं से खेलों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अपनाने की अपील की और कहा कि खेलों से प्राप्त अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में मददगार होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नैतिक मूल्यों और शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने और बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट मनी में वृद्धि की है, ताकि वे भविष्य की चिंताओं से मुक्त होकर खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

उन्होंने नशा उन्मूलन पर जोर देते हुए इसे सामाजिक बुराई बताया और युवाओं को इससे बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर बल दिया।

समारोह के दौरान, विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से धार्मिक युवा क्लब दाड़लाघाट को ₹21,000 देने की घोषणा की और प्रतियोगिता के स्तर को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति, विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। धार्मिक युवा क्लब के प्रधान चेतन ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि महासचिव तनुज शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!