हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2024 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल तैयार कर प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि शिक्षा बोर्ड इन कक्षाओं के प्रश्नपत्र तैयार करने और परीक्षा शेड्यूल तय करने का कार्य करता है।

पहले यह संभावना थी कि परीक्षाएं फरवरी 2024 से शुरू हो सकती हैं, लेकिन बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया है। बोर्ड के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में फरवरी तक बर्फबारी होती है, जिससे छात्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सकते। इसलिए, परीक्षाएं मार्च में ही आयोजित की जाएंगी।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं इसी शेड्यूल के अनुसार होंगी। शिक्षा बोर्ड ने यह कदम छात्रों की सुविधा और परीक्षा की सुचारु व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शिक्षण संस्थानों में गैर शैक्षणिक रील्स पर रोक

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बैचवाइज 28 स्टाफ नर्स भर्ती, आवेदन आमंत्रित

error: Content is protected !!