चंडी (Arki)स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

अर्की ,शहनाज़ भाटिया : 
 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की  का हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020- 21 का घोषित दसवीं व जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम अत्यंत उम्दा रहा है। दसवीं कक्षा में 42 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 22 छात्र प्रथम श्रेणी अर्जित करने में सफल रहे हैं । इस कक्षा में खेमावती पुत्री हुकमचंद 700 में से 637 अंक प्राप्त कर प्रथम, जानवी पुत्री सतीश कुमार 622 अंक लेकर द्वितीय व सुमन शर्मा पुत्री चंद्रशेखर 579 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।
 
जमा दो कक्षा में 50 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 49 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 30 छात्र प्रथम श्रेणी अर्जित करने में सफल रहे हैं। विज्ञान संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें ममता पुत्री मनोज कुमार 500 में से 427 अंक लेकर प्रथम, निशा शर्मा पुत्री टेकचंद 426 अंक लेकर द्वितीय और बॉबी वर्मा पुत्र देवेंद्र कुमार 410 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।
 
कला संकाय का परीक्षा परिणाम 98% रहा जिसमें अंजलि पुत्री मनसा राम 416 अंक लेकर प्रथम, पूजा पुत्री रामलाल 388 अंक लेकर द्वितीय और दीक्षा शर्मा पुत्री घनश्याम 372 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें पूजा ओली पुत्री बलजीत 327 अंक लेकर प्रथम, तनुजा देवी पुत्री मदनलाल 321 अंक लेकर द्वितीय और दीक्षा ठाकुर पुत्री जगदीश ठाकुर 315 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। जमा दो में ओवरऑल टॉपर ममता पुत्री मनोज कुमार 427 अंक, निशा शर्मा पुत्री टेकचंद 426 अंक और अंजलि पुत्री मनसा राम 416 अंक लेकर  क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं।
 
पाठशाला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेकचंद ने 10वीं व जमा दो के इस शानदार गुणात्मक परीक्षा परिणाम के लिए  पाठशाला के सभी कर्मठ शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। इसी के साथ कॉविड 19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने में कोई कमी नहीं आने दी, जिसके कारण ही पाठशाला का दोनों बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन रहा।
 
इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने अध्यापकों द्वारा की गई मेहनत व विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा में किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
error: Content is protected !!